Best Scooter : हमारे देश में मोटरसाइकिल की अपेक्षा स्कूटर कम खरीदे जाते हैं. बाइक का क्रेज लगभग हर किसी में देखने को मिलता है. पर स्कूटर भी पीछे नहीं है. इन्हें खरीदने वालों की संख्या अब भी लाखों में है और हर महीने 5 लाख से ज्यादा लोग अपने लिए नया स्कूटर खरीदते हैं और घर ले जाते हैं.
कौन सा स्कूटर है देश का टॉप बेस्ट सेलिंग स्कूटर
अब बात जब स्कूटर की आती है तो आपके मन में यह सवाल उठना होगा कि किस कंपनी का स्कूटर सबसे ज्यादा बिकता है और टॉप बेस्ट सेलिंग में कौन-कौन से मॉडल हैं. ऐसे में बता दें कि होंडा एक्टिवा देश का नंबर 1 स्कूटर है. इसके बाद टीवीएस जुपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, होंडा डिओ और टीवीएस एनटॉर्क समेत अन्य स्कूटर्स का नाम शामिल है.
Also Read :- महिलाओं को मिल रही है फ्री में सिलाई मशीन ऐसे करे घर बैठे सिलाई मशीन के लिए अप्लाई
Honda Activa
होंडा एक्टिवा देश का नंबर 1 स्कूटर है और जून में इसे 2,33,376 ग्राहक घर ले गए. एक्टिवा की बिक्री में 78 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखी गई है. इसकी कीमत की बात करें तो Honda Activa 6G की एक्स शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से लेकर 82,734 रुपये तक है. वहीं, Honda Activa 125 की एक्स शोरूम प्राइस 79,900 रुपये से लेकर 90,500 रुपये तक रखी गई है.
TVE Jupiter
टीवीएस जुपिटर ने देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के रूप में अपनी जगह बनाई है. पिछले महीने में इसे 72,100 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 12 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ नज़र आया है.
Suzuki Access
लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुजुकी ऐक्सेस है. बीते जून में 52,192 ग्राहकों ने इसे अपना बनाया है.
ओला एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में ओला कंपनी नंबर वन है. ओला इलेक्ट्रिक ने जून में अपनी एस1 सीरीज के 36,723 स्कूटर की सेल की और यह आंकड़ा 108 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ देखा गया है.
Honda Duo
देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बिकने वाली लिस्ट में होंडा डुओ ने पांचवा स्थान हासिल किया है. इसकी 32,584 यूनिट बेचीं गई और यह 254 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ उपलब्ध है.
TVS एनटॉर्क
टीवीएस मोटर कंपनी के स्पोर्टी स्कूटर एनटॉर्क की जून में 27,812 यूनिट बेचीं है. टीवीएस एनटॉर्क की बिक्री में सालाना रूप से कमी देखने कों मिली है.
बजाज चेतक
बजाज ऑटो के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक इलेक्ट्रिक की 16,691 यूनिट सेल हुई है. चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री में सालाना रूप से 135 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर
बीते जून में इसे 15,210 ग्राहकों ने अपना बनाया. टीवीएस आईक्यूब की बिक्री में सालाना रूप से 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.