Business Idea: खाली बैठना छोडो और शुरू करो ये धांसू बिजनेस और महीने के 1 लाख रूपये कमाओ

Business Idea: आज के इस दूषित वातावरण में हर किसी को अपने स्वास्थ्य की चिंता है. पर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहे इसलिए वह साफ हवा और पानी ढूंढता है. पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप साफ और स्वच्छ पानी पिए ताकि आपके स्वास्थ्य पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं हो. साफ पानी की डिमांड हर दिन तेजी से बढ़ रही है. इन दिनों बारिश का मौसम है ऐसे में नल से आने वाला पानी कभी-कभी खराब भी हो सकता है.

भारत में बोतल बंद पानी का बिज़नेस कर रहा अच्छी ग्रोथ 

ऐसे में लोग साफ पानी ही पीना चाहते हैं. इसीलिए भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस सालाना 20 फीसदी की दर से ग्रोथ कर रहा है.1 लीटर के पानी की बोतल का मार्केट में 75 फीसदी हिस्सा है. आप भी इस बिजनेस कों शुरू करके बेहद कम इन्वेस्टमेंट के साथ मोटी कमाई कर सकते हैं. इसमें आपका खर्चा भी ज्यादा नहीं आएगा और आपकी आमदनी भी अच्छी होगी.

Also Read :- ऐसे चेक करे CUET रिजल्ट 2024 लाखों बच्चों का इंतजार हुआ खत्म

हर कोई चाहता है साफ पानी पीना

RO या मिनरल वॉटर बिजनेस के धंधे में ब्रांडेड कंपनियां काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. मार्केट में 1 रुपए के पाउच से लेकर 20 लीटर की बोतल तक मिल रही है. वहीं घरों में इस्तेमाल के लिए इससे भी बड़ी बोतल खरीदी जा सकती है. बढ़ते प्रदूषण क़े कारण साफ पानी की डिमांड बढ़ चुकी है. हर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहे और उसे कोई बीमारी ना हो इसलिए वह साफ पानी पीना ही पसंद करता है.

किस प्रकार शुरू करें अपना बिजनेस

  • मिनरल वॉटर का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक कंपनी बनानी होंगी.
  • कंपनी एक्ट के तहत इसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • कंपनी का पैन नंबर और GST नंबर जैसी सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.
  • बोरिंग, RO और चिलर मशीन और कैन आदि रखने के लिए 1000 से 1500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. ताकि पानी के स्टोरेज के लिए टंकियां बनाई जा सकें.

4 से 5 लाख रुपए तक की आएगी लागत 

वॉटर प्लांट लगाने के ले आपकों ऐसा स्थान सेलेक्ट करना होगा जहां TDS लेवल ज्यादा न हो. इसके बाद प्रशासान से लाइसेंस और आईएसआई नंबर हासिल करना होगा. कई कंपनियां कॉमर्शियल RO प्‍लांट का निर्माण कर रही है  जिसकी कीमत 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक आ सकती है. इसके साथ ही आपको कम से कम 100 जार (20 लीटर कैपेसिटी) की खरीद करनी होगी. इन सब में 4 से 5 लाख रुपये तक की लागत आएगी.

हर महीने कमा सकते हैं अच्छा पैसा

आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. अगर आप ऐसा प्‍लांट लगाते हैं, जहां 1000 लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडक्‍शन होता है तो आप हर महीने कम से कम 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये कमा सकते हैं. मान लीजिये 150 रेगुलर कस्टमर हैं तो और हर दिन प्रति व्यक्ति एक कंटेनर की सप्लाई है तथा प्रति कंटेनर 25 रुपये कीमत है तो हर महीने में 1,12,500 रुपए की कमाई होगी. जैसे-जैसे आपक़े ग्राहक बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपकी आमदनी बढ़ती जाएगी.

About Deepa

Deepa is a seasoned journalist with five years of experience in content writing. She holds a degree in Mass Communication from Jamia Millia Islamia University and currently works at Safar Jagat. Her expertise lies in crafting compelling narratives and engaging content, reflecting her dedication to storytelling in the media landscape.

Leave a Comment