School Holidays: सावन महीना शुरू हो चुका है. सावन के महीने को भगवान शिव का महीना माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ को सावन का महीना सबसे प्रिय है. इस महीने शिव भक्तों की भी काफी धूम रहती है. इस महीने में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्रा करते हैं. हरिद्वार सहित अन्य जगहों से कांवड़िए जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव को चढ़ाते है.
27 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगी छुट्टी
गंगाजल भरने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लिया है. प्रशासन की तरफ से एक हफ्ते के लिए सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है. इस बारे में कलेक्टर ने आदेश जारी किये है. जारी हुए आदेश में कलेक्टर द्वारा कहा गया है कि जिले में कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक छुट्टी रहेगी.
Also Read :- मात्र 23 हजार रूपये में मिल रहा है iPhone 14 Plus जबर्दस्त मौका सस्ते में यहाँ से खरीदें, ऐसे आर्डर करे
कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों और चौराहा पर होती है जाम की समस्या
हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है वहीं आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ सकती है. ऐसे में यातायात योजना क़े लागू होने से छात्रों को स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों और चौराहों पर जाम की समस्या होती है. कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल को बंद किया गया है ताकि बच्चों और कांवड़ियों को जाम से परेशानी ना हो. हरिद्वार में श्रवण कावड़ मेला 22 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगा.
कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने डायवर्ट किया रूट
वर्तमान में जनपद में श्रवण कावंड मेला शुरू होने के बाद दिन प्रतिदिन का कावड़ियों का आवागमन बढ़ाने तथा सड़क मार्ग पर काफी भीड़ होने से प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है. पुलिस-प्रशासन ने कांवड़ियों के आवागमन के लिए मार्ग बंद एवं डायवर्सन किया है. ऐसे में मेले के दौरान विद्यालयों में आने-जाने में छात्राओं को होने वाली कठिनाईयों और सुरक्षा क़े मद्देनज़र स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है.