School Holidays:- बच्चे हो या बड़े हर किसी को छुट्टी का इंतजार रहता है. गर्मियों की छुट्टियों के बाद आप फिर से स्कूल खुले हैं मगर बच्चों को अब भी छुट्टी की प्रतीक्षा रहती है. छुट्टी का नाम आते ही बच्चों के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान आ जाती है. आज हम आपके लिए छुट्टी से ही संबंधित एक अपडेट लेकर आए हैं. आपको बता दें कि आने वाली 17 जुलाई को पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. यानी की 17 जुलाई को पूरे देश में छुट्टी रहने वाली है.
17 जुलाई को पूरे देश में होगा सार्वजनिक अवकाश
ऐसे में 17 जुलाई को देश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. 17 जुलाई को मोहर्रम के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहेगी और किसी भी राज्य में सरकारी दफ्तर स्कूल या कॉलेज नहीं खुलेंगे.
Also Read :- नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की वेटिंग लिस्ट जारी ऐसे चेक करे अपना नाम
School Holidays को लेकर ताजा खबर
ऐसे में अगर आपको 17 जुलाई को बैंक या सरकारी कार्यालय से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप उसे पहले ही निपटा ले, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है. मोहर्रम की छुट्टी इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक होती है, इसलिए यह हर साल अलग अलग दिनांक को हो सकती है. ऐसे में इस बार मोहर्रम की छुट्टी 17 जुलाई को होने वाली है.
मोहर्रम एक महत्वपूर्ण इस्लामी त्यौहार
मोहर्रम एक अहम इस्लामी त्यौहार है, जो हिजरी वर्ष के पहले महीने का पहला दिन होता है. इस दिन को पैगंबर मुहम्मद के नवासे, इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की करबला की लड़ाई में शहादत के रूप में याद मनाया जाता है. विभिन्न राज्यों में मोहर्रम अलग-अलग तरीके से मनाया जाता हैं, जिसमें जुलूस और विशेष प्रार्थनाएं शामिल होती हैं. ऐसे में बच्चों को छुट्टी का मजा मिलता है और बड़े अपने त्यौहार को सेलिब्रेट कर पाते हैं.