Todays State News In Hindi: 10 लाख का इनामी बदमाश को पकड़ा पुलिस ने!

Todays State News In Hindi: 10 लाख का इनामी बदमाश को पकड़ा पुलिस ने , तीन राज्यों के पुलिस थानों में दर्ज हैं क्रिमिनल केस

Todays State News In Hindi मध्य प्रदेश: के अलावा दूसरे प्रदेशों में चोरी, लूटमार की घटनाएं करने वाले ​गुंडा बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश पुलिस से छुपते हुए भागने की गुस्ताख़ी कर रहा था, जिसके बाद उसको दबोच लिया गया। पकड़ा गया। आरोपी बदमाश के बारे में बताया जा रहा है कि वध का प्रयास करने, चोरी और लूट के अपराध करने वाले पादरी गैंग का यह मुखिया है।

दस लाख रुपए का आधिकारिक घोषणा

गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान पुलिस ने सूरज पादरी के रूप में की है। आरोपी पर अंतरराज्यीय बदमाश होने के कारण उस पर पुलिस ने 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि बदमाश शिवपुरी जिले में कोई वारदात करने के इरादे से पहुंचा था।

बदमाश ग्राम सेंवढ़ा का रहवासी

शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी बदमाश सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंवढ़ा का रहने वाला है। बदमाश जब गाराघाट पुल के पास देखा गया तो वह पुलिस को देखकर छुपता फिर रहा था, उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

अवैध देसी पिस्तौल और अन्य हथियारव सूली

आरोपी के पास पुलिस ने मौके पर अवैध देसी कट्टा सहित अन्य हथियार बरामद किए। आरोपी के बारे में बताया गया कि हाल ही में उसने यूपी के कन्नौज में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश सूरज पारदी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। बदमाश पारदी पर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी जैसे गंभीर आपराधिक प्रकरण मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के पुलिस थानों में पंजीबद्ध हैं।

About चंदू कुमार

मेरा नाम चंदू कुमार है और मैं अभी पिछले 5 सालों से न्यूज वेबसाइट पर लगातार काम कर रहा हूं। फिलहाल मुझे घूमने के जगह, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, ऑटोमोबाइल,जैसे तरह-तरह की खबर साझा करना मुझे बहुत पसंद है। अभी मैं अपनी वेबसाइट: safarjagat.in पर काम कर रहा हु। और मेरा मकसद है आप लोगो के पास सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। धन्यवाद!

Leave a Comment