bhopal mein ghumne ki jagah kaun kaun si hai, आज जानोगे भोपाल में घूमने की कुछ अलग जगहों के बारे में:-

bhopal mein ghumne ki jagah kaun kaun si hai भोपाल में घूमने की जगह कौन – कौन सी है आज हम आपको सफर जगत के इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की आप भोपाल में कहां-कहां घूम सकते हैं भोपाल में घूमने के लिए तीर्थ स्थल पार्क स्मारक, मॉल कौन से है बेस्ट सस्ती खरीदी कहां से कर सकते हो,

और इन जगहों पर आपको जाने के लिए क्या-क्या साधन मिलेंगे कौन-कौन से रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पास में पड़ेंगे आपको सभी जानकारी स्टेप बाये स्टेप देने वाले है तो आपसे निवेदन है की आप कृपया करके इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पड़े.

1. DB City Mall Bhopal

DB City Mall भोपाल में घूमने के हिसाब से भोपाल का सबसे बड़ा मॉल है। आप अपनी फैमली दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और गर्मी बहुत तेज पड़ रही है। और कुछ ही दिनों में बारिश का मौसम आने वाला है। तो इस भरी गर्मी में अपने फ्रेंड फैमली के साथ संडे को या किसी भी दिन DB City Mall घूमने जा सकते है।

डीबी सिटी मॉल में आप अपनी फैमली के साथ बैठकर डिनर कर सकते हो शॉपिंग कर सकते हो मूवी देख सकते हो और गेम खेल सकते हो। डीबी सिटी मॉल में एंट्री करने का आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता। अगर आप अपने पर्शनल साधन से जाते है तो आपको। पार्किंग का शुल्क देना पड़ सकता है।

  • DB City Mall कैसे जाये

भोपाल में स्थित डीबी सिटी मॉल एमपी नगर में ही मौजूद है। DB City Mall जाने के लिये आपको रानी कमलापति स्टेशन और नया बस स्टैंड बहुत ही नजदीक पड़ेगा। तो आप जब भी भोपाल जाए तो डीबी सिटी मॉल में जरूर घूम के आए।

2. Saury Smarak Park Bhopal

सौर्य स्मारक पार्क भोपाल शहर के केंद्र में अरेरा पर्वत पर स्थित है, भारत के अमर शहीदों के युद्ध और शौर्य गाथाओं की आम जनता की भावना का उद्वेलन भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अक्टूबर 2016 को इस देश को समर्पित किया गया था। पर्यटन की दृष्टि से अब यह भोपाल का ही नहीं बल्कि भारत का एक महत्वपूर्ण स्थल बन गया है

saury smarak park स्मारक पार्क एक बनावटी पार्क है यहां पर लोग समय बिताने और अपना टाइम पास करने के लिऐ जाते हैं। और यहां पर बनावटी कई सारी मूर्तियां बनी हुई है। लोग उन मूर्तियों को भी देखने के लिए जाते हैं यहां आपको इंट्री लेकर अंदर जाने दिया जाता है।

saury smarak park पार्क डीबी सिटी मॉल के थोड़े ही पास में है इसलिए आपको यहां जाने के लिए नया बस स्टैंड और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पास में पड़ेगा। जब भी आप भोपाल की यात्रा कर रहे हो तो saury smarak park एक बार जाकर जरूर देख।

आप रेड बस से भी जा सकते हो। आप भोपाल के अगर किसी भी कोने में क्यों न हो आप रेड बस का सफर कर सकते है। बस आपको चलो ऐप डाउनलोड करना होंगे और रेड बस की जगह और टाइमिंग देख सकते हो इससे आपको भोपाल घूमने में आसानी होंगी।

यह भी पढ़े – चिचोली मध्यप्रदेश का छुपा रत्न, यात्रा करें, घूमें और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लें!

3. New Market Bhopal

न्यू मार्केट भोपाल के रेलवे स्टेशन से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है वही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आपको 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है। और भोपाल के पास नांद्रा बस स्टैंड से भी न्यू मार्केट आपको 10 से12 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है।

न्यू मार्केट में आप जब भी जाए तो कुछ पैसे लेकर जाए क्योंकि आप यहां से सस्ते में ख़रीददरी कर सकते हैं। न्यू मार्केट टीटी नगर एरिया में आता है। न्यू मार्केट टीन सेट के नाम से भी फेमस है। कई समय से न्यू मार्केट में टीन सेट के जूते फेमस है आप यहां से जूते जरूर खरीदें बहुत ही सस्ते दामों में भाव करने पर आपको जूट मिल जाएंगे।

विट्टलमार्केट TT नगर पुलिस थाने के पास न्यू मार्किट में पंजाबी छोले भठूरे बहुत मशहूर है भोपाल के लोकल के लोग स्टूडेंट फैमली, यहाँ पर छोलेभटुरे खाने जरूर जाते है। पचास रूपए प्रति व्यक्ति भरपेट छोले भठूरे खा सकता है।

यह भी पढ़े – बैतूल में सोनाघाटी मंदिर घूमने का स्थान?

ये रहा दूकान का पता – Shop No.5 & 18, Main Road 1, New Market, TT Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh 462003

4. Kali Mandir Bhopal

भोपाल में छोटे तालाब के पास काली जी का मंदिर बहुत ही दर्शनीय स्थल है। काली मंदिर में भोपाल के आसपास के और कई जिलों के लोग जाते हैं दर्शन करने के लिए। भोपाल के काली मंदिर में काली जी की भव्य मूर्ति देखने को मिलती है। काली जी के मंदिर में नारियल का प्रसाद चढ़ाया जाता है। कई वर्षों से काली जी की मूर्ति छोटे तालाब के पास मंदिर में स्थित है।

अगर आप भी यात्रा कर रहे हो या भोपाल के आसपास के निवासी हो तो आप काली जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए जरूर जाएं भोपाल रेलवे स्टेशन और नांद्रा बस स्टैंड से काली जी का मंदिर बहुत ही नजदीक पड़ता है। और आप टैक्सी ऑटो बाइक ओला रैपीडो उबर लाल बस से भी काली जी के मंदिर बहुत ही आसानी से जा सकते हो।

5. Hanuman Tekri Bhopal

हनुमान टेकरी भोपाल में एक बड़ी ही अच्छी ही तीर्थ स्थल वाली जगहे है। यहाँ पर आप घूमने के लिये जा सकते है। यहाँ पर आपको राम जी का मंदिर हनुमान जी का मंदिर देखने को मिलेगा। यह मंदिर पहाड़ी के ऊपर है। आपको बहुत सारी सीढ़िया चढ़कर जाना होता है। आप ऊपर अपनी बाइक लेकर भी जा सकते है।

एक अद्भुत नज़ारा देखने जाये यहाँ आप आप अपने फ्रेंड फैमली के साथ यहाँ जा सकते है। यहाँ जाने के लिये आपको अनेको साधन मिल जाये है। बस स्टॉप से या रेलवे स्टेशन से आसानी से जा सकते है। जब भी आप भोपाल जाओ तो हनुमान टेकड़ी जरूर जाये।

यह भी पढ़े – केरपानी हनुमान मंदिर: मध्य प्रदेश में आस्था और प्रकृति का संगम!

भोपाल में घूमने के लिए टॉप 15 जगहें:

क्रमांक जगह का नाम विवरण
1 भोजताल भारत की सबसे पुरानी मानव निर्मित झील, नौका विहार और आसपास के क्षेत्रों का शानदार दृश्य
2 वन विहार राष्ट्रीय उद्यान बाघ, हिरण, शेर और विदेशी पक्षियों सहित विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों का घर
3 सांची स्तूप बौद्ध धर्म का एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल, UNESCO विश्व धरोहर स्थल
4 भीमबेटका की गुफाएं प्रागैतिहासिक काल की रॉक पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध
5 शौकत महल 19वीं सदी का भव्य महल, अब एक संग्रहालय
6 आदिवासी संग्रहालय मध्य प्रदेश के आदिवासी जीवन और संस्कृति को प्रदर्शित करता है
7 ग़ौस मकबरा 18वीं सदी का मकबरा, अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है
8 ताज-उल-मस्जिद 19वीं सदी की मस्जिद, भोपाल की सबसे बड़ी मस्जिद
9 भोपाल राज्य संग्रहालय कला, पुरातत्व और इतिहास से संबंधित प्रदर्शनों का संग्रह
10 Khajuraho मध्यकालीन हिंदू और जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध, UNESCO विश्व धरोहर स्थल
11 Panchmarhi “पांच पहाड़ियों” का घर, प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध
12 Bhedaghat धुआंधार जलप्रपात और संगमरमर की चट्टानों के लिए प्रसिद्ध
13 Mandu 14वीं और 15वीं शताब्दी के किलों और महलों का परिसर, UNESCO विश्व धरोहर स्थल
14 Orchha राजा महल और Jehangir Mahal सहित भव्य महलों का घर
15 Gwalior Fort भारत के सबसे विशाल किलों में से एक, अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है
निष्कर्ष

हमने दोस्तों कुछ टॉप 5 चुनिंद जगहों के नाम बताये है। आप यहाँ जा के घूम सकते है। वैसे तो फेमश बहुत सारी जानकारी गूगल पर आपको मिल जायेगी। तो हमने सोचा आपके लिये एक नई जानकारी दी जाये। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताये।

हमारे बारे में ! सफ़र जगत में आपका स्वागत है

सफ़र जगत एक पेशेवर सफ़र यात्रा सूचना मंच है। यहां हम आपको केवल दिलचस्प सामग्री प्रदान करेंगे जिसका आप भरपूर आनंद लेंगे। हम विश्वसनीयता और यात्रा सूचना पर ध्यान केंद्रित करते हुए आपको सफ़र यात्रा की सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सफ़र यात्रा सूचना के प्रति अपने जुनून को एक संपन्न वेबसाइट में बदलने का प्रयास करते हैं। हम आशा करते हैं कि आप हमारी सफ़र यात्रा संबंधी जानकारी का उतना ही आनंद लेंगे जितना हम आपको देने में आनंद लेते हैं

About चंदू कुमार

मेरा नाम चंदू कुमार है और मैं अभी पिछले 5 सालों से न्यूज वेबसाइट पर लगातार काम कर रहा हूं। फिलहाल मुझे घूमने के जगह, सरकारी योजना, सरकारी जॉब, ऑटोमोबाइल,जैसे तरह-तरह की खबर साझा करना मुझे बहुत पसंद है। अभी मैं अपनी वेबसाइट: safarjagat.in पर काम कर रहा हु। और मेरा मकसद है आप लोगो के पास सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। धन्यवाद!

Leave a Comment